Close

    जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के पद की रिक्तियां

    शीर्षक विवरण प्रारंभ तिथि समाप्ति तिथि फ़ाइल
    जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के पद की रिक्तियां

    सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उत्तराखण्ड में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारियों के रिक्त पदों हेतु सेना के तीनों अंगों (आर्मी, नेवी, एयर फोर्स) के कर्नल/ले0 कर्नल व समकक्ष अवकाश प्राप्त सैन्य अधिकारियों से सैनिक कल्याण अनुभाग, उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या 377/XVII-C-1/2025-9(63)08 Vh0lh0(E-20027)दिनांक 12 अगस्त 2025 में दी गई सेवा-शर्तों के अनुसार आवेदन पत्र निदेशक, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तराखण्ड, 15सी, कालीदास रोड, पो0ऑ0-हाथीबड़कला, देहरादून-248001 के पते पर दिनांक 25 सितम्बर 2025 तक आमंत्रित किये जाते हैं।उक्त पदों हेतु कर्नल/ले0कर्नल व समकक्ष अवकाश प्राप्त अधिकारी उपलब्ध न होने पर, मेजर व समकक्ष अवकाश प्राप्त अधिकारियों के आवेदन पत्रों पर विचार किया जा सकता है। आर्म्ड फोर्सेज की तीनों सेवाओं से योग्य पूर्व सैन्य अधिकारी उपलब्ध न होने पर, सैनिक विधवाओं/पूर्व सैनिक आश्रितों की पात्रता पर भी विचार किया जा सकता है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप (परिशिष्ट-1 अथवा परिशिष्ट-2 संलग्न) पर ही दिया जाना होगा।

    05/09/2025 25/09/2025 देखें (215 KB)