Close

    उद्देश्य और कार्य

    प्रकाशित तिथि : अगस्त 21, 2019

    राज्य सरकार पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयत्नशील है इसके लिए राज्य स्तर पर निदेशालय सैनिक कल्याण के अन्तर्गत प्रदेश में 16 जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कार्यरत हैं । इस विभाग का मुख्य उद्देश्य सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास योजनाओं का क्रियान्वयन कराना है साथ ही सेवारत सैनिकों के परिवारों से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण भी कराना है । इस विभाग द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास तथा कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है । महानिदेशक पुनर्वास, नई दिल्ली, केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, सेना के तीनों अंगों एवं व्यावसायिक संगठनों से समन्वय स्थापित कर मुख्यतः कल्याणार्थ कार्य किए जाते हैं ।